अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज, वीडियो वायरल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे हुए हैं। अखिलेश यादव ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। अखिलेश का संगम में स्नान करते हुए वीडियो सामने आया है। स्नान के बाद वह नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

अखिलेश का संगम में स्नान करते हुए वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि संगम तट पर सपा मुखिया ने स्न्नान किया, इसके बाद वह समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जा सकते हैं। सपा अध्‍यक्ष कई संत महात्‍माओं के पंडाल में भी जाने की बात कही जा रही है। अखिलेश यादव रविवार दोपहर में बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पुत्र अर्जुन यादव व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे। ऐसे में जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन, महासचिव रविंद्र यादव, दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव, आरएन श्रीवास्तव, बच्चा यादव, ओपी पाल, तारिक सईद अज्जू, अब्दुल सलमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। उन्होंने सभी से यहीं पर रुकने की बात कहते हुए महाकुंभ मेला के लिए रवाना हो गए। वह सीधे अरैल घाट पहुंचे। पुत्र अर्जुन के साथ संगम में स्नान किया और फिर सेक्टर 16 की ओर बढ़ गए। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

आपको बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने कहा था कि कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।

अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन्होंने इन्वेस्टमेंट मीट कराया जिससे कोई भी फायदा नहीं हुआ, लेकिन जो कारोबारी पहले से थे, जिनका कारोबार चल रहा था वह कानपुर छोड़कर जा रहे हैं, लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं। ये इनके GST वसूली और भ्रष्टाचार के कारण जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button