02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ में देश विदेश से लोग पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। जिसे लेरक भाजपा की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने उन पर निशाना साधते हैं कहा कि उम्मीद है कि महाकुंभ में स्नान के बाद अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग सनातन धर्म और उनके प्रतीकों पर कीचड़ नहीं उछालेंगे.
2 महाकुंभ को लेकर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, महाकुंभ में वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का बड़ा संदेश लेकर आए हैं, उनके मुताबिक वह हिंदुओं को जगा कर हिंदुस्तान को बचाने की मुहिम की शुरुआत करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक ‘हिंदू जगेगा, तभी हिंदुस्तान बचेगा.’ धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हिंदू समाज में तमाम विकृतिया आ गई है. हिंदुओं में किस तरह की कमियां आ गई हैं, उस पर चर्चा करने के लिए महाकुंभ में सम्मेलन करेंगे.
3 महादेव की नगरी वाराणसी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाई गई कलेक्ट्रेट समेत सभी विभागों, विद्यालयों में ध्वजारोहण हुआ। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। वहीं, पुलिस लाइन होने वाली परेड में 12 टोलियां शामिल हुईं। आपको बता दें कि इनमें पीएसी की दो, सीआरपीएफ की एक, होमगार्ड की दो, एनसीसी की दो, महिला पुलिस की एक, ट्रैफिक पुलिस की एक और सिविल पुलिस की तीन टोलियां रहीं।
4 फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने से सनातन धर्मगुरुओं में नाराजगी है। उन पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने और धर्म-परंपरा की अनदेखी करने का आरोप लग रहा है। किन्नर अखाड़ा का कहना है कि ममता ने सारी प्रक्रिया का पालन करके महामंडलेश्वर का पद प्राप्त किया है। इस विवाद पर अलग-अलग धर्मगुरुओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।
5 बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे। रेमो डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। रेमो ने काले कपड़े से अपने चेहरे को ढक कर रखा है। जिसके कारण उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा। वहीं अब उनके ऐसे महाकुंभ पहुंचे को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
6 अलीगढ़ शहर के सबसे व्यस्ततम रेलवे रोड का निर्माण 12 करोड़ रुपये से होगा। वहीं आपको बता दें कि सीएम ग्रिड योजना में शामिल इस सड़क से 25 जनवरी को निगम प्रशासन ने अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया। आधा दर्जन दुकानदारों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कइयों के सामानों जब्त किए गए।
7 एक तरफ जहाँ इंडिया गठबंधन को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की ओर से पहले ऐसे बड़े नेता है जो आज महाकुंभ पहुंचे हैं. अभी तक उनके कद का कोई बड़ा विपक्ष का नेता महाकुंभ में नहीं आया है. ऐसे अखिलेश यादव का यहां आना बीजेपी के साथ-साथ विपक्षीं दलों को भी सॉफ्ट हिन्दुत्व और बहुसंख्यक भावनाओं का ख्याल रखने का मैसेज देने की कोशिश की है.
8 बरेली में लेखपाल गिरोह के खुलासे से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिस महिला के पास छत नहीं थी उससे 3 करोड़ की जमीन के फर्जी बैनामे करा लिए गए। गिरोह का मास्टरमाइंड लेखपाल सावन कुमार और विजय अग्रवाल ने जमीन को अपने नाम करने की तैयारी की थी। पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
9 गणतंत्र दिवस पर प्रदेश पुलिस के 33 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है। इनमें कुख्यात अपराधियों को ढेर करने वाले नागरिक पुलिस के 17 और लोगों की जान बचाने वाले फायर सर्विस के 16 कर्मी शामिल हैं। इनके अलावा 10 कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं और 73 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है। इन्हें यह पदक गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाएंगे।
10 बस्ती जिले में शनिवार की देर रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। फिर गाड़ी से कुचल दिया गया। घायल अवस्था में सड़क के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया।