गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, अग्रिम जमानत की मांग

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो के बाद खूब बवाल देखने को मिला. कॉमेडियन ने अपने वीडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके बाद जहां कामरा का वीडियो शूट किया गया था वहां तोडफ़ोड़ की गई. बाद में कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अब कुणाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
कामरा ने कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. उनके वकीलों ने मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई की मांग की है. मामले पर सुनवाई 28 मार्च शुक्रवार को दोपहर में हो सकती है. ट्रांजिट अग्रिम जमानत में कामरा को राहत मिलने की संभावना है.
कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में मामला दर्ज है, लेकिन वह अभी तमिलनाडु में हैं. तमिलनाडु में गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अपील की है. अगर उन्हें ट्रांजिट अग्रिम जमानत नहीं मिली, तो कॉमेडियन को जेल भी जाना पड़ सकता है. मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है, इससे पहले ये अपील दायर की गई है.
कुणाल कामरा ने वीडियो वायरल और बवाल मचने के बाद कहा था कि जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में लगे हैं, मुझे यकीन है कि अब तक उनको एहसास हो गया होगा कि सभी अनजान कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा जिससे आप नफरत करते हैं. मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था.
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और वहां के चुनावों पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग हुए गुटों का जिक्र किया था और कहा कि एक आदमी ने इस चलन की शुरुआत की और उस व्यक्ति के बारे में बात करते हुए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया. कुणाल कामरा ने कहा, जो इन्होनें महाराष्ट्र के चुनाव में किया है बोलना पड़ेगा पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई एक वोटर को 9 बटन दे दीए सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया थावो मुंबई में बहुत बढिय़ा एक जिला है थाने वहां से आते हैं.

Related Articles

Back to top button