एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करके बुरा फंसे कुणाल कामरा, शिवसेना सांसद ने दी धमकी, FIR दर्ज

4PM न्यूज़ नेटवर्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कॉमेडियन कुणाल कामरा को भारी पड़ गया है। एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद बवाल मच गया। गुस्साएं शिवसेना समर्थकों ने ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ के कार्यालय में तोड़फोड़ की। शिवसेना समर्थकों ने कुणाल कामरा पर FIR दर्ज करने की भी मांग की। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार (24 March) को कुणाल कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा है कि कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत BNS की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
वहीं दूसरी तरफ पार्टी नेताओं ने कॉमेडियन को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सांप की दुम पर पैर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।
इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी पर कहा कि “मैंने देखा है कि किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस विभाग को उनके बयानों के कारण हस्तक्षेप न करना पड़े.”