नई सरकार बनेगी तो वक्फ विधेयक रद किया जाएगा: ममता बनर्जी

- बंगाल की सीएम बोलीं – देश को बांटने के लिए भाजपा नेे पेश किया बिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा नीत सरकार हटेगी और नई सरकार बनेगी तो विधेयक को रद्द करने के लिए संशोधन किया जाएगा। बनर्जी ने भाजपा की उसके विभाजनकारी एजेंडे के लिए आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि जुमला पार्टी का केवल एक ही एजेंडा है – देश को बांटना। वे फूट डालो और राज करो में विश्वास करते हैं। ममता ने रामनवमी की योजना पर भी भाजपा की आलोचना की।
उन्होंने कहा, केंद्र ने गरीबों के लिए सभी काम बंद कर दिए हैं। फिर केंद्र सरकार क्यों है? क्या यह एक नया धर्म शुरू करने के लिए है जिसमें रामकृष्ण, स्वामी विवेकानंद और हमारे वेद शामिल नहीं हैं? क्या यह लोग, देश को विभाजित करने और दंगे भडक़ाने के लिए है? उन्होंने लोगों से आग्रह किया, मैं सभी धर्मों से आग्रह कर रही हूं। अपने त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। दंगा न करें और दंगा भडक़ाने की कोशिश भी न करें। आप दंगा भडक़ाने के लिए कुछ नहीं कर सकते। हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, मैं इसका कड़ा विरोध करती हूं। मैं केंद्र से इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध करती हूं। हम 4 और 5 अप्रैल को शाम 4 से 5 बजे तक राज्य भर के हर ब्लॉक और हर नागरिक वार्ड में विरोध रैलियां और बैठकें करेंगे।