भोजपुरी स्टार खेसारी को नचनिया कहने पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी, गिना दिए कंगना, पवन सिंह और हेमा मालिनी तक के नाम

बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं तो बयानबाजी का दौर भी जारी है. RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वोटिंग से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहा था. इस शब्द के इस्तेमाल पर अब आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने पलटवार किया है. रोहिणी ने बीजेपी में शामिल कई एक्टर्स के नाम गिनाए और कहा कि वे नाचने वाले नहीं हैं? एनडीए रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए ‘नचनिया’ लेकर घूम रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को ‘नचनिया’ कहा था. इस पर पलटवार करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा, “हां, वे दूसरों को नचनिया कहेंगे क्योंकि उनके पास है ही कौन? मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, सभी ‘नचनिया’ (नचनिया) हैं.
आगे कहा कि वे दूसरों को ‘नचनिया’ कहते हैं, लेकिन उनकी अपनी पार्टी एनडीए में भीड़ इकट्ठा करने के लिए ‘नचनिया’ लेकर घूम रहे हैं. क्या उन ‘नचनिया’ को कोई शर्म नहीं आती? उनके चेहरों का इस्तेमाल भीड़ इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है. क्या वे ‘नचनिया’ हैं? वे कलाकार हैं. उन्होंने भी भारत के लिए योगदान दिया है.
बीजेपी में जाने के बाद बुरे लोग अच्छे बन जाते- रोहिणी
रोहिणी ने कहा कि हमारे सभी कलाकारों और अभिनेताओं ने देश में योगदान दिया है. इतनी अच्छी फिल्में बनती हैं. हर जगह दो तरह के लोग होते हैं, अच्छे और बुरे. बीजेपी में सभी बुरे लोग आते हैं और अच्छे बन जाते हैं. सामूहिक बलात्कार करने वाला प्रज्वल रेवन्ना अब ठीक हैं. आसाराम बापू, राम रहीम, ये सभी लोग अच्छे हो गए हैं.
आगे कहा कि क्या कोई कलाकार को ‘नचनिया’ कह सकता है? यही भाषा वे इस्तेमाल करते हैं. भीड़ इकट्ठा करने के लिए उसी ‘नचनिया’ का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि कोई भी उनके चुनावी भाषणों को सुनने नहीं आ रहा है.”

Related Articles

Back to top button