लद्दाख के गलवान घाटी में सैन्य वाहन पर भूस्खलन, 2 अधिकारी शहीद, इतने घायल
लद्दाख के गलवान इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें सेना के एक वाहन पर बोल्डर गिरने से दो अधिकारी शहीद हो गए और तीन घायल हो गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: लद्दाख के गलवान इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें सेना के एक वाहन पर बोल्डर गिरने से दो अधिकारी शहीद हो गए और तीन घायल हो गए।
यह हादसा दुरबुक से चोंगटास जा रहे एक सैन्य काफिले के साथ हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त वाहन में पांच अधिकारी सवार थे, जिसमें दो मेजर और एक कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर तुरंत लेह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ROAD ACCIDENT
A boulder from a cliff fell on one of the vehicles of a military convoy in Ladakh, around 1130h on 30 Jul 2025.
Recovery action is in progress. @adgpi@NorthernComd_IA— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) July 30, 2025
ये हादसा बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे उस वक्त हुआ जब दुरबुक से चोंगटास जा रहा सैन्य वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया. इसमें14 सिंध हॉर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और दलजीत सिंह शहीद हो गए. जबकि मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) घायल हुए हैं.
हाल के महीनों में सैन्य वाहन के साथ हुआ ये बड़ा हादसा है. इससे पहले इसी साल मई में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना एक वाहन हादसे का शिकार हो गया था. ये हादसा जिले में बैटरी चश्मा के पास हुआ था, जहां सेना का ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में 3 जवान शहीद हो गए थे. ये सैन्य ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.



