जौनपुर में बड़ा हादसा, बस की ट्रक से हुई भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, 32 घायल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच यूपी के जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में  दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 33 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार (20 फरवरी) को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे सरोखनपुर अंडरपास के ऊपर वाराणसी लखनऊ हाईवे पर जौनपुर से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। यह हादसा बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में पास हुआ।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। वहीं सूमो सवार सभी झारखंड के हैं, जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बस में 54 लोग सवार थे। सभी लोग 15 फरवरी को दिल्ली से निकले थे और 21 फरवरी को कुंभ से वापसी थी। बस में सवार एक महिला यात्री का कहना है कि हम सब सो रहे थे। उस दौरान बस ड्राइवर ने ट्रक को टक्कर मार दी। अचानक तेज आवाज के साथ बस ट्रेलर से भिड़ी तो दर्शनार्थी हैरान रह गए। सोने के कारण कई लोग अचानक झटके से चोटिल हुए। वहीं आगे बैठे दर्शनार्थी बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

Related Articles

Back to top button