चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होगा कांटे का मुकाबला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में आज (20 फरवरी) बांग्लादेश का सामना कर रही है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने मास्टरप्लान भी तैयार कर लिया है। आपको बता दें कि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उनके लिए टॉप-4 में जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस मैच के दौरान सभी की नजरें भारत के स्टार प्लेयर्स पर होगी खासकर विराट और रोहित पर टिकी हुईं हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के मैदान में टॉस काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस पिच पर चेज करना आसान होता है। दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादातर मैचों में सफलता हासिल करती है। T20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान 13 में से 12 मुकाबले चेजिंग टीम ने जीते थे। बताया जा रहा है कि दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 3 लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ उतर सकती है। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन अटैक का हिस्सा हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI-
- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,
- श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,
- रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ वरुण चक्रवर्ती,
- मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/ हर्षित राणा।