सोनभद्र में बड़ा हादसा: महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। सोनभद्र जिले के एक गांव में रविवार (9 फरवरी) को श्रद्धालुओं से भरी एक कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सोनभद्र में सुबह साढ़े 6 बजे दरनखाड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। दरअसल, यहां महाकुंभ स्नान कर वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने रौंद डाला। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सोनभद्र में 4 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
एएसपी ने बताया कि इस दुर्घटना में लक्ष्मी बाई (30), अनिल प्रधान (37) ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मिणी यादव (56) की मौत हो गई जबकि दिलीपा देवी, योगी लाल, सुलेन्द्री देवी एवं ढाई वर्षीय हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बभनी सामुदायिक चिकित्सालय भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ASP ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।