12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसे लेकर एक तरफ जहाँ भाजपा में ख़ुशी का माहौल है तो वहीं सपा के हाथों निराशा लगी है। वहीं इसे लेकर सपा की हार पर अब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वोट की जो लूट हुई है ये लोकतंत्र की हत्या हुई है. चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था. चुनाव आयोग लाचार दिखाई पड़ा. मैंने 50 साल के राजनीतिक जीवन में इतना मजबूर नहीं देखा. योगी बाबा ने यहां हार कर पुलिस और अधिकारियों को कह दिया था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है.

2 यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। त्रिवेणी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार पहुंच रहे हैं। इसको लेकर रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से श्रद्धालुओं के वाहन टोल फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए टोल शुल्क माफ किया जाना चाहिए, ताकि यात्रा में बाधा और जाम की समस्या कम हो सके।

3 उत्तर प्रदेश सरकार जीरो पावर्टी स्कीम के तहत सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले परिवार को अशोक लीलैंड में नौकरी दी गई है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अपने ऑफिस बुलाकर राम सागर को हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड में नौकरी का ऑफर लेटर दिया. मुख्य सचिव ने बताया कि जीरो पावर्टी स्कीर के तहत 25 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है. इनकी सलाना वार्षिक आया 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति परिवार करने का लक्ष्य रखा गया है.

4 प्रयागराज में महाकुंभ जारी है…इस भव्य नजारों को देखने और त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए आम और खास सभी पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी यहां पहुंचे…उन्होंने यहां संगम में डुबकी लगाई…

5 महाकुंभ प्रयागराज में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं का रेला रामलला के दर्शन के लिए नित्य राम मंदिर पहुंचता ही जा रहा है। लोग कतारबद्ध होकर मंदिर में पहुंचकर रामलला के सम्मुख श्रद्धावनत होकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे। श्रद्धालुओं की संख्‍या रोजाना तीन लाख पहुंच जा रही है। भक्‍तों की भीड़ को देखते हुए राम मंद‍िर में दर्शन की टाइम‍िंग में बदलाव कर द‍िया गया है।

6 दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज पर विधानसभा आमचुनाव में वोट देकर भाजपा की सरकार 27 वर्षों के बाद दिल्ली में बना दी है, तो केन्द्र की भाजपा सरकार का उत्तरदायित्त्व बनता है कि वह दिल्ली की लगभग दो करोड़ जनता से किए गए जनहित व जनकल्याण के तमाम वादों और गारण्टियों आदि को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जल्दी पूरा करे.

7 महाकुंभ में एक बार फिर से लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गई है। दुनिया के इस सबसे बड़े जन समागम के 27वें दिन यानि शनिवार को भी एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। वही आज सुबह भी महाकुंभ का मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा हुआ नजर आया। बता दें कि लगातार बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या के कारण प्रयागराज आने वाली अधिकतर सड़कों पर जाम की स्थिति है। हजारों की तादाद में लोग प्रयागराज के बाहर जाम में फंसे हुए हैं।

8 गोरखपुर के सिंघड़िया इलाके में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चौकी खोली जाएगी। बिना पंजीकरण के विदेश भेजने का कार्यालय या प्रशिक्षण केंद्र चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। पुलिस गैंग्सटर की कार्रवाई भी करेगी। सिर्फ ठग ही नहीं बल्कि बिना सत्यापन मकान देने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

9 बलिया के बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र में अब बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में येलो जोन ब्लू जोन और ग्रीन जोन बनाए गए हैं। ग्रीन जोन में सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से बैरिया तक ब्लू जोन में बैरिया बस स्टैंड से चिरैया मोड़ धतूरी टोला तक ई-रिक्शा चलेंगे। अभी तक 73 पास जारी किए गए हैं।

10 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने साप्ताहिक बाजार पहले की तरह लगाने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने सांसद अतुल गर्ग और महापौर सुनीता दयाल की उपस्थिति में जिला पुलिस-प्रशासनिक एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि नगर निगम जल्द से जल्द साप्ताहिक बाजार के लिए वेंडिंग जोन तलाश करे।

Related Articles

Back to top button