चंदौली जिले में बड़ा हादसा, ट्रक-बोलेरो की टक्कर से 4 लोगों की मौत, 7 घायल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच यूपी के चंदौली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। चंदौली जिले में गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 4 लोगों की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। वहीं 3 का उपचार मेडिकल कॉलेज सोनभद्र में किया जा रहा।

आपको बता दें कि हादसे में पालपुर निवासी 46 वर्षीय इस्तखार अहमद, कोलकाता के रहने वाले 52 वर्षीय अख्तर अंसारी, 33 वर्षीय हकीमुन निशा व सात वर्षीय सायना की मौत हो गई। वहीं, नूर अहमद, रोशन आरा, साबरा खातून, अफसाना खातून समेत तीन बच्चियां घायल हो गईं।

 पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव कुमार सिसौदिया ने घटना की पुष्टि की। सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे। उन्होंने कहा कि “मृतकों में 7 साल की बच्ची भी थी। अन्य मृतक वयस्क हैं। उनकी सही उम्र और पहचान की पुष्टि की जा रही है।” सीओ ने कहा कि यह टक्कर गुरवार रात करीब 11 बजे हुई जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=bX7K2UXSOsg

Related Articles

Back to top button