झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में इतने नक्सली ढेर
गृहमंत्रालय ने कहा, झारखंड के बोकारो में लुगु हिल्स में एक मुठभेड़ में, 8 माओवादियों को मार गिराया गया, जिनमें एक शीर्ष स्तर के नक्सली नेता, विवेक, जिस पर ₹1 करोड़ का इनाम था और दो अन्य कुख्यात नक्सली शामिल थे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः झारखंड के बोकारो जिले के लुगूबुरू पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। इस संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों ने 8 नक्सियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन की सफलता मिली है। इस संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों को बधाई दी है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा “नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए हमारा अभियान लगातार जारी है। सुरक्षाबलों का यह साहस और समर्पण सराहनीय है।”
बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट्स के आधार पर अंजाम दिया गया, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने बेहद संयम और रणनीति के साथ कार्रवाई की। इस घटना को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है
देश में नक्सलियों के खिलाफ लिए गए एक्शन पर गृहमंत्रालय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है. नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे ऑपरेशन में आज सुरक्षाबलों को एक और अहम कामयाबी हासिल हुई.
गृहमंत्रालय ने की सुरक्षाबलों की सराहना
गृहमंत्रालय ने कहा, झारखंड के बोकारो में लुगु हिल्स में एक मुठभेड़ में, 8 माओवादियों को मार गिराया गया, जिनमें एक शीर्ष स्तर के नक्सली नेता, विवेक, जिस पर ₹1 करोड़ का इनाम था और दो अन्य कुख्यात नक्सली शामिल थे. साथ ही यह भी कहा गया कि ऑपरेशन अभी जारी है. हमारे सुरक्षा बलों की सराहना करें.
भारी संख्या में हथियार बरामद
आपको बता दें,कि घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार और अन्य समान बरामद किया गया है. बोकारो के ललपनिया थाना क्षेत्र के मुंडा टोली व सोसो के नजदीक यह मुठभेड़ सुबह के समय ही शुरू हुई. सर्च अभियान के साथ ही मृतक नक्सलियों की पहचान भी की जा रही है. नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ के बाद अब तक सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 2 इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक पिस्टल, 8 देशी राइफल समेत बाकी कई हथियार बरामद किए हैं.



