UP News : सपा सांसद का बीजेपी पर हमला, कहा- भाजपा ने आपसी सौहार्द बिगड़ने का काम किया
समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी के राज में देश में पीछे जा रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी के दौरे पर रहीं। उन्होंने कस्बा किशनी स्थित बृजभूषण नगर पहुंचकर स्वर्गीय बृजभूषण यादव की पत्नी मुन्नी देवी के शांति पाठ कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान डिंपल यादव ने मुन्नी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार को सांत्वना ही।
इस मौके पर स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति रही। डिंपल यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बड़े बयान दिए। हालांकि, उनके बयानों का विस्तृत विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इन बयानों को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। सांसद डिंपल यादव के इस दौरे को मैनपुरी क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और जनसंपर्क को मज़बूत करने के रूप में भी देखा जा रहा है।
केशव प्रसाद द्वारा दिए गए बयान कि ‘समाजवादी पार्टी पहले अपने गुंडों से गुंडई करवाती है’ पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, जिस तरीके की घटनाएं पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है, जैसा कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बताया गया की तालग्राम की घटना को लेकर पूरा सौहार्द बिगाड़ दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता में बने रहने के लिए इस तरह का काम कर रही है.
BJP के राज में देश पिछड़ रहा है- डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश में गरीबी बढ़ने के साथ लगातार गरीब और अमीर में फासला बढ़ता जा रहा है. जहां हमारी महिला सुरक्षित नहीं है. हमारे युवा सब बेरोजगार हैं. जहां हमारे फौजी के लोग बेहाल हैं. सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. सोने चांदी के रेट बढ़ गए हैं. देश की करेंसी लगातार घट रही है. भारतीय जनता पार्टी के राज में देश पिछड़ रहा है.’
वक्फ बिल के सवाल पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वफ्क बिल के विरोध में सड़कों पर उतरने की बात कह रही है, लेकिन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. आपने देखा है भारतीय जनता पार्टी के नेता किस तरीके से टिप्पणियां कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट वक्फ पर सही निर्णय लेगा.’



