पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा: पैसों के जाल में फंसे लोग आए NIA के रडार पर, ISI की साजिश बेनकाब
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA कर रही है और शुरूआती जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA कर रही है और शुरूआती जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अब गुर्जर-बकरवाल समुदाय के लोगों से पूछताछ की योजना बनाई है। यह समुदाय जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रहता है और इनमें से कुछ लोगों के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के ओवर ग्राउंड वर्कर यानी OGW होने का शक जताया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ISI ने इन समुदायों को लालच देकर आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग करवाने की साजिश रची थी। एनआईए ने इस साजिश के पीछे ISI की भूमिका को बेनकाब करने का दावा किया है। इस हमले को पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले में सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान हुआ है और अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। NIA की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच के दौरान पाया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इसी ने जम्मू-कश्मीर के कुछ समुदायों को पैसे का लालच देकर आतंकवाद को बढ़ावा देने की गहरी साजिश रची थी। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, जांच के दायरे में अब गुर्जर-बकरवाल समुदाय के कई लोग आए हैं। यह समुदाय जम्मू-कश्मीर के दूर-दराज़ पहाड़ी इलाकों में रहता है। शक जताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग ISI के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम कर रहे थे। इनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ISI ने इन लोगों को धन और अन्य लालच देकर अपने मकसद के लिए इस्तेमाल किया। इस हमले के पीछे की फंडिंग और साजिश का पूरा नेटवर्क खंगालने में NIA जुटी हुई है।गौरतलब है कि पहलगाम में हुआ यह हमला पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसी हर एंगल से पड़ताल कर रही है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम और नेटवर्क सामने आ सकते हैं।
गुर्जर बकरवाल समुदाय से होगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, ओवरग्राउंड वर्करों से गुर्जर बकरवाल समुदाय के लोगों के रिहायशी इलाकों में फंडिंग करवा कर ISI बड़ी संख्या में मस्जिद बनवा रही है. पैसों के जाल में फंसा कर ISI का प्लान इन लोगों को इस्तेमाल करने का है, लेकिन अब जांच एजेंसी ने इसका पता लगा लिया है और इन लोगों तक पहुंच कर इन से पूछताछ की जाएगी.
पहलगाम केस की जांच NIA को सौंपे जाने के बाद NIA ने FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है. घटनास्थल से मिले सैंपल को NIA ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. इसके साथ ही NIA ने सभी चश्मदीद गवाह के बयान दर्ज करना भी शुरू कर दिए हैं. NIA के IG, DIG, सप स्तर के अधिकारी चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं. साथ ही जानकारी दी गई है कि हमले में मारे गए लोगों के परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
भारत ने लिया सख्त एक्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकवादी हमले में 26 टूरिस्ट की दर्दनाक मौत हो गई है, जिनमें 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। अब तक 9 आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और उनके घरों को बुलडोज़ कर ध्वस्त कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि इन आतंकियों का संबंध जैश-ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खूंखार आतंकी संगठनों से है। सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कई स्तरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है:



