गुलाम नबी आजाद के करीबी नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (विधानसभा चुनाव 2022) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के सात बड़े नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. ये सभी नेता गुलाम नबी आजाद के खेमे का बताया जा रहा है. इन नेताओं में जुगलकिशोर शर्मा, चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने वाले नेता लंबे समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। सभी नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जम्मू-कश्मीर के इन नेताओं का भी कहना है कि उन्हें अपने विचार रखने का मौका नहीं दिया गया.
ये सभी नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थक बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि आजाद इन नेताओं के इस्तीफे से पहले जम्मू-कश्मीर का दौरा भी कर चुके हैं। इन नेताओं ने सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी अपने इस्तीफे की कॉपी भेजी है. इन नेताओं का आरोप है कि पार्टी के द्वेषपूर्ण रवैये के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहम मीर पर भी निशाना साधा है.

Related Articles

Back to top button