नेता हार से घबराएं नहीं एकजुट रहें: केजरीवाल

  • जनता से जुड़े रहें, फिर करेंगे वापसी
  • पंजाब के विधायकों को आप संयोजक ने दिया गुरुमंत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। दिल्ली में बैठक के बाद केजरीवाल ने विधायकों को न केवल एकजुटता का पाठ पढ़ाया, बल्कि जनता की समस्याओं को हल कर दोबारा सत्ता में आने का गुरुमंत्र भी दिया। मौजूद विधायकों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद से जिस प्रकार भाजपा और कांग्रेस पंजाब में सीएम बदलने के दावे कर रही हैं, उन पर गौर करते हुए केजरीवाल ने एक-एक विधायक से उनके मन की बात जानने की कोशिश की है। पार्टी छोडऩे को तैयार विधायकों के विपक्षी दलों के दावों पर भी उनकी नब्ज टटोली है।
बैठक के बाद सीएम बदलने के सवाल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा की फितरत है कि वह हमेशा भ्रामक बयानबाजी करते रहते हैं, ताकि अपनी कमियों से ध्यान भटका सकें। मेरी केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में होने की बात भी विपक्ष का एक सफेद झूठ है। इससे पहले परिणाम आने के बाद केजरीवाल के घर वरिष्ठï नेता सत्येंद्र जैन भी पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली में हार को लेकर मंथन किया था।

हर कोई भाजपा के हिडेन एजेंडे से अवगत : भगवंत मान

मान ने कहा कि हर कोई भाजपा के हिडेन एजेंडे से अवगत है। वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं, जबकि हम धर्म पर आधारित, ठगी या प्रतिशोध की राजनीति नहीं करते हैं। पंजाब की कानून-व्यवस्था की स्थिति कई अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। बॉर्डर स्टेट होने के नाते हमें पंजाब में अधिक अलर्ट रहना पड़ता है और हम इस पर काम कर रहे हैं। मान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। आप सरकार में पंजाब पुलिस बिना किसी राजनीतिक दबाव या प्रभाव के काम कर रही है। हमने परचा संस्कृति को समाप्त कर दिया है, जहां राजनीतिक प्रभाव पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाता था।

मान की बेचैनी नहीं हुई कम: जाखड़

पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली में बैठक के बाद भी सीएम मान की बेचैनी कम नहीं हुई है। दिल्ली में आप की करारी हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री को लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं, इस पर कम से कम एक बात निश्चित रूप से कही जा सकती है कि कपूरथला हाउस में आज जो भी हुआ, उसने सीएम भगवंत मान की मौजूदा स्थिति को शांत करने के लिए कुछ नहीं किया। जाखड़ ने कहा कि मान मीडिया से बातचीत करते हुए व्याकुल नजर आए, चुटकुले चुटकले सुनाना तो दूर, आज बोलते हुए उनके अपने सुर, ताल मेल नहीं खा रहे थे।

Related Articles

Back to top button