सीतापुर में तेंदुए का आतंक: दो बछड़ों का शिकार, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

सीतापुर जिले के गोंदलामऊ क्षेत्र में एक तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बैशौली गाँव की एक गौशाला में तेंदुए ने तीन दिनों के भीतर दो बछड़ों का शिकार किया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है और जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कैसे हुआ शिकार?
गाँव के लोगों ने बताया कि तेंदुए ने पहला शिकार 1 सितंबर को किया था। बुधवार की सुबह गौशाला में एक और बछड़ा गायब मिला, जिसके बाद वहाँ एक जंगली जानवर के पैरों के निशान (पगचिह्न) देखे गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही मिश्रिख रेंजर सिकंदर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने गौशाला और आसपास के जंगल की गहनता से जाँच शुरू की। तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम ने JCB की मदद से जंगल की सफाई भी कराई।
वन विभाग ने गाँव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बताया है कि टीम रात में भी इलाके की निगरानी कर रही है। विभाग का कहना है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button