मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल, मासूम की हत्या के मामले में था वांछित

उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 10 साल के बच्चे की हत्या का आरोपी साकेत पाल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
गुरुवार सुबह करीब 1 बजे, गंगाघाट पुलिस ट्रांस गंगा सिटी स्थित प्रखर जी महाराज मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक लाल रंग की स्कूटी पर सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया। रुकने के बजाय उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो साकेत के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पूछताछ में साकेत ने 31 अगस्त को गगनीखेड़ा गांव में हुई फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात कबूल की, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई थी।
मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां
इस हत्या के मामले में पुलिस अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सबसे पहले नामजद आरोपी अशोक निषाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 3 सितंबर को चार अन्य आरोपियों दीपक सविता, शुभम गौतम उर्फ सत्या उर्फ आरडीएक्स, धनंजय सिंह और सुनील को भी गिरफ्तार किया गया था। अब घायल साकेत पाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button