प्रह्लाद जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे लिंगायत संत, BJP को बड़ा झटका
बेंगलुरु। शिराहट्टी फक्किरेश्वर मठ के प्रमुख वीरशैव लिंगायत संत डिंगलेश्वर स्वामी ने कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में धारवाड़ क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने उन पर वीरशैव-लिंगायत और अन्य समुदायों को दबाने और सत्ता में बने रहने के लिए लिंगायत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
डिंगलेश्वर स्वामी ने कहा कि मैं धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में घोषणा कर रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लगता है कि दोनों पार्टियां मैच फिक्सिंग की तरह चुनाव फिक्सिंग में शामिल हो गई हैं। प्रमुख लिंगायत संत ने कहा कि धर्म को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और राजनीति में धर्म होना चाहिए। लोगों की इच्छा के मुताबिक, मैं चुनाव के बाद भी जारी रखूंगा।