स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी लेकिन बिहार के रण में कब उतरेंगे राहुल-प्रियंका और खरगे, क्या है पार्टी की रणनीति?

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने भी बीते दिन अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी रखा है.
कांग्रेस की तरफ से भले ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई हो, लेकिन अब तक राहुल और प्रियंका गांधी ने अपना प्रचार शुरू नहीं किया है. इसको लेकर अब कांग्रेस की तरफ से खुलासा किया है. पार्टी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद राहुल गांधी के बिहार आगमन के साथ चुनावी रफ्तार तेज होगी.
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को बिहार में रहेंगे. इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य दिग्गज नेताओं की रैलियों की भी तैयारी है. मतलब साफ है कि अगले 24 से 48 घंटे के बाद ही राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज बिहार में अपने चुनाव प्रचार को तेज करेंगे.
सीट बंटवारे को लेकर मचा था घमासान
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जमकर घमासान देखने को मिला था. कई सीटों पर गठबंधन के दलों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतार रखे हैं. हालांकि बाद में बैठक के सब कुछ ठीक दिखाने की भी कोशिश की गई. अभी भी कई सीटों पर महागठबंधन के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
बिहार में चुनाव से पहले ही कांग्रेस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के जरिए कितना डैमेज कंट्रोल कर पाती है.
चुनाव से पहले राहुल ने निकाली थी यात्रा
राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर चुनावों की घोषणा से पहले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के ज़रिए राहुल ने सरकार पर हमला बोला था. इसके साथ हाय वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे. हालांकि सरकार की तरफ से राहुल के इन आरोपों को निराधार बताया गया था. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था राहुल चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इसी दौरे पर राहुल ने SIR का मुद्दा भी उठाया था.
हालांकि अब वोटर अधिकार यात्रा के बाद से ही राहुल बिहार नहीं गए हैं. ऐसे में कई नेता सवाल उठा रहे है कि जब राहुल को प्रचार करना चाहिए तब वे विदेश दौरे पर रहते हैं. इन सब आरोपों के बाद भी अब तय नहीं हो पाया है कि राहुल बिहार कि किन-किन सीटों पर चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
दो चरणों में होना है बिहार चुनाव
बिहार में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. इसके बाद 14 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. इस चुनाव में सीधा मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button