लखनऊ की रोमा हेमवानी 3 घंटे तक पानी में करेंगी मेडिटेशन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रोमा हेमवानी (Roma Hemwani of Lucknow) ने 56 साल की उम्र में पानी के अंदर योग और मेडिटेशन किया है। इसके अलावा रोमा हेमवानी राष्ट्रीय योग दिवस (21 दिसंबर) पर 3 घंटे तक मेडिटेशन करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगी।