महाकुंभ: लंबा जाम, प्रशासन नाकाम, लोग हलकान
आजाद अधिकार सेना ने ट्रैफिक जाम को गिनीज बुक में दर्ज करवाने की अपील की
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/file-LuMvUkJGLMsYVw6Zqxeq57.jpg)
अमिताभ ठाकुर बोले- पेरिस में 1980 में 176 किमी. जाम का कुंभ के 450 किमी. के जाम ने तोड़ा रिकॉर्ड
लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महाकुंभ में जाने वालों की संख्या घट नहीं रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाली सारी सडक़े वाहनों की लंबी कतार से भरी पड़ी है। संगम का स्नान करने वाले श्रद्धालु कई घंटों से जाम में फंसे हुए । भोजन-पानी व नित्यक्र म के कामों से निपटने में लोग परेशान हो रहे हैं। इन परेशानियों को देखते हुए प्रशासन मुस्तैदी दिखाने की बस खानापूर्ति कर रहा है लाखों लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
उधर विपक्षी दल, भाजपा व योगी सरकार पर हमलावर हैं। इसबीच आजाद अधिकार सेना व सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर ने कहा है प्रयागराज की ओर जाने वाली सडक़ों पर लगे जाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ में दर्ज किया जाएं। उन्होंने इन संस्थाओं से अनुरोध किया है वह इन जामों को खुद देखें और 450 किमी के इस ट्रैफिक जाम को अपने बुक में शामिल करें।
जनहित में काम करे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड : अमिताभ
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्ररुप से इस जाम को देखा जाए और जनहित में इसे बुक में अंकित किया जाए। इससे पहले दुनिया में 1980 में सबसे बड़ा जाम पेरिस में लगा था जो 176 किमी का था। यह 16 फरवरी को पेरिस नार्थवार्डस से लियोन पेरिस तक लगा था। उन्होंने कहा सूचनाओं द्वारा ये जानकारी प्राप्त हो रही है वर्तमान में भारत के प्रयागराज महाकुं भ के दौरान ये सबसे बड़ा जाम लग रहा है। जिसमें प्रयागराज मध्यप्रदेश को जाने वाली सडक़ पर 300 किमी व अन्य रास्तो पर लगभग 150 किमी का है।
श्रद्धालुओं ने बताया आंखों देखा हाल, महाकुंभ के सफर में रेंग रहे वाहन, तीन से चार घंटे का सफर 14-18 घंटे में पूरा हो रहा
बरेली। महाकुंभ में संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालु जाम से जूझ रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज तक जगह-जगह जाम लग रहा है। तीन से चार घंटे का सफर 14-18 घंटे में पूरा हो रहा है। वाहनों की लंबी कतार की वजह से समस्या बढ़ गई है। बरेली के एक परिवार को अयोध्या से प्रयागराज तक 165 किलोमीटर की दूरी तय करने में 18 घंटे लग गए। प्रयागराज पहुंचने के बाद भी संगम स्नान में वक्त लग रहा है। श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से संगम तट तक पहुंचने में पांच घंटे से ज्यादा लग रहे हैं, लेकिन पुण्य कमाने की लालसा में दर्द भूलकर पैदल चल रहे हैं।
स्टेशन से संगम तक पहुंचने में लगे पांच घंटे
बसंत विहार निवासी शक्ति कुमार मंगलम ने बताया कि दोस्तों संग वह ट्रेन से प्रयागराज पहुंचे। स्नान के लिए आने जाने में 30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्थल तक पहुंचने में पांच घंटे लगे। वापसी में तीन घंटे का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि रास्ते में कोई साधान नहीं था। बाइकर्स थे, लेकिन दो तीन किलोमीटर की दूरी तय कराने के लिए 300-400 रुपये तक मांग रहे थे।
डायवर्जन की वजह से जगह-जगह लग रहा है जाम
शास्त्री नगर में रहने वाले शैलेश सक्सेना परिवार के साथ रविवार की शाम प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। वह परिवार के साथ रात को लखनऊ में रुके और सोमवार सुबह पांच बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुए। आठ घंटे में वह प्रयागराज पहुंच पाए। वापसी में छह घंटे लगे। अगर जाम नहीं होता तो लखनऊ से प्रयागराज की 195 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे में पूरी हो सकती थी। शैलेश सक्सेना ने बताया कि प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ है, जगह-जगह डायवर्जन के कारण जाम लगा है। शहर से निकलने में ही ढाई से तीन घंटे का वक्त लग गया।
जाम में फंसे श्रद्धालुओं की मदद और प्रशासन का सहयोग करें कांग्रेस कार्यकर्ता : जीतू पटवारी
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे और वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की मदद करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ के कारण जाम में फंसे नागरिकों को खाने-पीने और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं को राहत प्रदान कर सहयोग करें। पटवारी ने एक बयान जारी कर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न मार्गों से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ मेले जा रहे हैं और वापसी कर रहे हैं। खासकर विंध्य क्षेत्र, चित्रकूट और कटनी से जबलपुर होते हुए श्रद्धालुओं का सैलाब महाकुंभ की ओर बढ़ रहा है, जिससे 50-50 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई है। इस दौरान नागरिकों को खाने-पीने सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा भी बार-बार श्रद्धालुओं से यह अनुरोध किया जा रहा है कि जाम के चलते वे अभी महाकुंभ में स्नान करने ना जाएं। ऐसी स्थिति में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि वे श्रद्धालुओं की मदद करें, उन्हें जाम से निकालने में प्रशासन का सहयोग करें और हर संभव तरीके से उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी कोशिश करें ताकि श्रद्धालुओं को राहत मिल सके और उनके यात्रा अनुभव को सुगम बनाया जा सके।
बहराइच में कार को डंपर ने मारी टक्कर, पांच की मौत
दवा लेने लखनऊ जा रहा था परिवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच। बहराइच- लखनऊ हाइवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दवा लेने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार (28) सेना में जवान थे। मंगलवार को वो पिता गुलाम हजरत (65) की दवा लेने कार से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रुकैया (25), मां फातिमा (55) और एक माह की बेटी हानिया भी मौजूद थी। इस दौरान बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर करीम बेहड के निकट गुप्ता ढाबा के पास कैसरगंज की ओर से आ रहे एक डम्पर उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार गुलाम हजरत, फातिमा, अबरार, चांद, व हानिया की मौत हो गई। रूकैय्या गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाल हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना मे पांच लोगो की मौत हो गयी है। एक महिला गम्भीर रूप से घायल है उसे सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। डंपर चालक गाडी छोडक़र फरार हो गया है।
कांग्रेस हमारे नहीं अपने विधायक गिने: मान
आप की बैठक आयोजित संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की चर्चा
कांग्रेस व भाजपा के दावे को आप ने किया खारिज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस व भाजपा के दावों के बीच पंजाब के विधायकों व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक खत्म हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की दिल्ली के कपूरथला हाउस में बैठक हुई। इस बैठक में सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।
भगवंत मान ने कांग्रेस के दावे पर कहा कि प्रताप सिंह बाजवा पौने तीन साल से यही कह रहे हैं, उन्हें कहने दें, हमारे विधायकों की गिनती नहीं करो, पहले अपने विधायक दिल्ली में गिन लो। वो कहते रहते हैं, पहले भी कहते रहे हैं कि 40 हमारे साथ आ रहे हैं, 20 साथ आ रहे हैं। उन्हें ये कहने दो बता दें कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आप के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं। बता दें राज्य के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि पार्टी के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं।
सारे विधायक एक दूसरे के संपर्क में होते हैं : पंजाब विस के स्पीकर
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह ने कांग्रेस के दावों के बीच कहा है कि सारे विधायक एक दूसरे के संपर्क में होते हैं। पंजाब में कोई दिक्कत नहीं है, सरकार अच्छी चल रही है. पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधायक हैं, इनमें से आप के 93 और कांग्रेस के 16 विधायक हैं। अन्य 7 विधायक हैं। एक सीट खाली है,. यहां सरकार बनाने के लिए 59 विधायकों की जरूरत होती है।
कामकाज के लिए बैठकें बहुत सामान्य हैं : कंग
शास्त्री नगर में रहने वाले शैलेश सक्सेना परिवार के साथ रविवार की शाम प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। वह परिवार के साथ रात को लखनऊ में रुके और सोमवार सुबह पांच बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुए। आठ घंटे में वह प्रयागराज पहुंच पाए। वापसी में छह घंटे लगे। अगर जाम नहीं होता तो लखनऊ से प्रयागराज की 195 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे में पूरी हो सकती थी। शैलेश सक्सेना ने बताया कि प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ है, जगह-जगह डायवर्जन के कारण जाम लगा है। शहर से निकलने में ही ढाई से तीन घंटे का वक्त लग गया।
दिल्ली हारी है आप बैठक पंजाब की कर रही है : कांग्रेस सांसद गुरजीत
आप की बैठक पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि यह उनकी पार्टी है, उन्हें मीटिंग करनी चाहिए, लेकिन अगर वे दिल्ली में हार के तुरंत बाद मीटिंग कर रहे हैं तो इसका मतलब अलग है, वे दिल्ली हार चुके हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली के नेताओं को बुलाकर मंथन करना चाहिए, लेकिन पंजाब के विधायकों को बुलाया गया है. उनके दोनों मॉडल, पंजाब और दिल्ली, फेल हो गए हैं. पंजाब के लोग उनसे तंग आ चुके हैं, वे चाहे जितनी मीटिंग कर लें, कोई फर्क नहीं पडऩे वाला।