02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने इस हार के बाद इंडिया अलायंस की मौजूदा स्थिति पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन और मजबूत हो. साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन और मजबूत होगा. नई दिशा में सोचेंगे. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली हार के बाद इससे सीख लेंगे.

2 महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। वहीं इसी बीच सीएम योगी का बयान आया जिसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘कुछ लोगों को मूर्खतापूर्ण बातें करने की आदत हो जाती है. आप अव्यवस्था खुद पैदा कर रहे हैं. लोग परेशान है. खाने को नहीं मिल रहा है, पेट्रोल नहीं मिल रहा है, पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इसको अगर कहा जाए तो नकारात्मकता है. ये बेहद ही बकवास बयान है.’

3 संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर विवाद गहरा गया है। कुछ लोग यात्रा के शोर को लेकर संत का विरोध कर रहे हैं जबकि उनके समर्थक यात्रा जारी रखने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में कई पूर्व अधिकारी और नामी हस्तियां भी संत के समर्थन में उतर आए हैं। इस पूरे विवाद के पीछे कॉलोनी की महिलाओं का प्रर्दशन रहा था।

4 उत्तर प्रदेश के बल‍िया ज‍िले में बेलथरारोड में स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज। तहसील क्षेत्र के 10 गांवों में 7 किलोमीटर तक कृषि और खाली जगह की जमीन का अधिग्रहण लगभग पूरा। 60% लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। 11 और 12 फरवरी को भवनों का सर्वे होगा।

5 बरेली में अब बिना हेलमेट के न सिर्फ पेट्रोल नहीं मिलेगा बल्कि पार्किंग में भी बाइक खड़ी नहीं कर पाएंगे। परिवहन विभाग ने यह नया नियम लागू किया है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सरकारी विभागों में भी हेलमेट और सीट बेल्ट का नियम लागू होगा। बिना हेलमेट कार्यालय आने वाले सरकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाई जाएगी।

6 बहराइच- लखनऊ हाइवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दवा लेने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

7 वाराणसी में दो लाख 89 हजार 190 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके सापेक्ष अब तक 95 हजार 283 कृषकों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है जो महज 33 प्रतिशत है। इस कार्य के लिए लगाए गए कृषि विभाग के कृषि प्राविधिक सहायक बीटीएम आदि क्षेत्रीय कृषि कर्मियों को किसानों से संपर्क उन्हें फार्मर रजिस्ट्री का लाभ बताते हुए जागरुक करने को कहा है।

8 महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज से सटे यूपी के कई इलाकों में श्रद्धालुओं को भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के कारण यातायात की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए खुद कमान संभाल ली है। सामने आई खबरों के मुताबिक सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में एडीजी रैंक के दो बड़े पुलिस अफसरों से काफी नाराज दिखे।

9 यूपी के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फर्रुखाबाद में फतेहगढ़ कलेक्टर सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिले की रैंक में सुधार हुआ है और अब हम 31वें स्थान पर हैं, हालांकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर फीडिंग में कमी से रैंक प्रभावित हुई है. उन्होंने जिलाधिकारी को विभागों का रिव्यू करने के निर्देश दिए. कहा कि हम चाहते हैं, जिला विकास की ऊंचाइयों को छुए और वैभवशाली बने.

10 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर विपक्ष को घेरा साथ ही सीएम योगी ने महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर भी करारा प्रहार किया।

Related Articles

Back to top button