हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव

  • छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीता दिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना में स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव स्पंदन गुरुवार 21 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद््घाटन रामलला के वस्त्रों की रचना करने वाले देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने किया। मनीष त्रिपाठी वर्तमान समय में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सेक्टर कौशल परिषद में सलाहकार भी हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं प्राचार्या प्रोफेसर सुमन गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। कार्यक्रम में डॉ. सनोबर हैदर ने महाविद्यालय की सत्र 2023-24 की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिनमें रामायण सार, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं भारत के विभिन्न पर्व तथा बॉलीवुड में श्वेत श्याम से रंगीन चलचित्रों तक का सफर नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मोहम्मद तारिक एवं डॉ रश्मि यादव का अलंकरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता मिश्रा एवं डॉ. राघवेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button