छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार  

4PM न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। मामले में फरार मुख्य आरोपी की पत्नी को भी कांकेर से हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से SIT की टीम मामले में पूछताछ कर रही है। दरअसल, इस घटना के बाद से आरोपी सुरेश चंद्रकार फरार हो गया था। वहीं इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में SIT की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

सूत्रों के मुताबिक SIT ने यह गिरफ्तारी बीती रात की। पुलिस इससे पहले सुरेश के दो भाइयों, रितेश और दिनेश चंद्राकर और एक मजदूर को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता और ठेकेदार भी हैं, जिसे पकड़ने के लिए SIT की टीम  हैदराबाद गई थी। वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर राजिम  मुख्यालय में पत्रकारों रोष जताया। जहां उन्होंने पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसे लेकर पत्रकारों की मांग है कि, इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियो को फांसी की सजा दी जाए। वहीं स्व. मुकेश चंद्राकर के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

आपको बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर रेस्ट हाऊस में सारे रिपोर्टर इकट्ठा हुए और यहां से पैदल मार्च करते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचे। चौक में स्व मुकेश चंद्राकर के तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाया और मुकेश चंद्राकर अमर रहे, हत्यारो को फांसी दो कहते हुए नारे लगाए गए। यहां पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और आक्रोश जताया। वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा ने मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की है।

महत्वपूर्ण बिंदु 

  • यह मामला पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या से जुड़ा है।
  • मुकेश चंद्रकार की हत्या की जांच SIT कर रही है।
  • SIT ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button