कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर 2 रिलीज, नेशनल अवॉर्ड मिलना तय
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-4.06.07-PM.jpeg)
4PM न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कगंना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इंदिरा बनकर कगंना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुईं हैं। फिल्म का नया ट्रेलर आज (06 जनवरी) रिलीज कर दिया गया है। वहीं इसके बाद लोग दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड जीतने लायक है। बताया जा रहा है कि पिछले 9 साल से फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों में उलझीं कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
फैन्स ने की जमकर तारीफ
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज अब करीब आ गई है। आपको बता दें कि ये फिल्म अब 17 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। जिसमें एक्ट्रेस के फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना इंदिरा गांधी के रूप में धमाकेदार लग रही हैं। उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी प्रभावी लग रही है और उनका कहना है कि इस फिल्म में उनकी धांसू परफॉर्मेंस उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक जिता सकती है। कंगना ने अब एक नए ट्रेलर से लोगों के बीच उत्साह दोगुना कर दिया है। इसमें अनुपम खेर का प्रभावी अंदाज देखने को मिल रहा है।
इसकी शुरुआत जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर द्वारा जेल से भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से होती है। यह कंगना के रूप में इंदिरा पर शिफ्ट हो जाता है, जो देश में आपातकाल घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति से कहती हैं कि वह कैबिनेट हैं। वह आगे कहती हैं कि सत्य की जीत का एकमात्र तरीका युद्ध है। रोंगटे खड़े कर देने वाले एक दृश्य में हिंदू महाकाव्य महाभारत का जिक्र करते हुए, कंगना कहती हैं, ‘यह इंद्रप्रस्थ है और हमने युद्ध की घोषणा की है, कौरवों के खिलाफ।’ वह उन शब्दों को दोहराते हुए ट्रेलर को समाप्त करती हैं, जिन्होंने पिछले साल भीड़ को गदगद कर दिया था, ‘भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है।’
कंगना की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा कि अभिनय के लिहाज से कंगना कभी निराश नहीं करती हैं, पता नहीं फिल्म का क्या होगा लेकिन एक बात तय है कि वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस में से एक देंगी।’ एक अन्य नेटिजन ने भविष्यवाणी की, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार उनका इंतजार कर रहा है। वाकई उल्लेखनीय… शुभकामनाएं।’