कासगंज में बड़ा हादसा, मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के कासगंज से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार (12 नवंबर) को एक दीवार ढहने से मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत हो गई। कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि ये महिलाएं अपने घर पर किसी समारोह के लिए मिट्टी एकत्र करने गई थीं। उस दौरान मिट्टी इकट्ठा करते समय दीवार ढह गई, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। अग्रवाल ने बताया कि अभी तक नौ घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई।
  • राजीव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि ये महिलाएं अपने घर पर किसी समारोह के लिए मिट्टी एकत्र करने गई थीं।

 

Related Articles

Back to top button