आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई,  झारखंड चुनाव से पहले CM हेमंत के निजी सलाहकार के ठिकानों पर मारा छापा  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने शनिवार (09 नवंबर) को एक बार फिर छापा मारा है। इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है।सूत्रों के मुताबिक रांची और जमशेदपुर के तकरीबन 9 जगहों पर ये छापा पड़ा है। हालांकि इस कार्रवाई के पीछे क्या वजह है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

मिली जानकरी के अनुसार आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है। दरअसल, रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। इसको लेकर अधिक जानकारी सामने आना अभी बाकी है।

बताया जा रहा है कि टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग ने ये छापेमारी की है। IT को जानकारी मिली थी सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में कुछ गड़बड़ी की है। इसके बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है। 

आपको बता दें कि वहीं इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था। आयकर की टीम को हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना मिली थी। इस दौरान आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए थे।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अधिकारियों की टीम को मोबाइल फोन और दूसरे डिजिटल डिवाइस के माध्यम से हवाला कारोबार संबंधित सबूत मिले थे। जब उसे विशेषज्ञों की टीम से जांच कराया गया तो करोड़ों रुपये के लेन-देन का ब्योरा पता चला था। जिसकी पहचान करने का प्रयास अब तक जारी है।

 

 

Related Articles

Back to top button