दिन भर की बड़ी खबरें
झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है…. और उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे…. हम SC, ST और OBC आरक्षण बढ़ाएंगे…. ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27 फीसदी करेंगे…. हर परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा…. 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा…. बीजेपी ने बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ किया…. लेकिन दलितों और आदिवासियों का कर्ज माफ नहीं किया…. बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया…. बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है…. राहुल ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है…. और उन्होंने कहा कि देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग सक्षम हैं…. आप में कोई कमी नहीं है… आप हर तरह का काम कर सकते हैं…. लेकिन आपके रास्ते को रोका जाता है…. मैं चाहता हूं कि देश के 90 फीसदी लोगों को भागीदारी मिले…. मगर बीजेपी चाहती है कि देश को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अंबानी-अडानी जैसे चंद लोग चलाएं….
2… महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है…. वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे…. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे हैं…. यहां वह अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं…. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी धुले में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे…. जहां से उन्होंने विपक्ष पर खूब निशाना साधा था…. इस बीच अब पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए नाशिक पहुंचे…. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी धुले की रैली में गए थे…. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मैं आपके बीच यहां धुले में आया था…. आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी….
3… आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में नव निर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह में शामिल हुए…. इस दौरान उन्होंने सरपंचों को संबोधित भी किया…. अपने संबोधन ने केजरीवाल ने सरपंचों से ईमानदारी से काम करने की अपील की… और कहा कि अगर सरपंच चाहें तो राज्य से नशा की समस्या खत्म हो सकती है…. बता दें कि केजरीवाल ने सरपंचों के स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब के कोने-कोने से आए सभी सरपंच भाई बहनों को मेरा प्रणाम…. इस शपथग्रहण समारोह में सबका तहेदिल से स्वागत करता हूं… और बधाई देता हूं…. तकरीबन 13 हजार सरपंच चुने गए… जिनमें से 10 हजार आज यहां शपथ ले रहे हैं…. बाकी के 3 हजार सरपंच… और 81 हजार पंच 23 नवंबर के बाद शपथ लेंगे….
4… उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है…. और उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले नकारात्मक बातें कर रही है…. और नकारात्मक बातें वे करते हैं…. जिनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती है…. उन्होंने दावा किया कि राज्य मे नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की नौ में से नौ पर हार होगी…. अखिलेश यादव ने सोशल साइट्स एक्स पर लिखा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है…. उसकी नकारात्मक बातें, जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं… नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती…. और उन्होंने लिखा कि अगर प्रतिशत में समझो तो सौ की सौ…. भाजपा उपचुनाव में हार रही नौ की नौ….
5… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान की देशभर में बहस चल रही है….. महाराष्ट्र में भी इस बयान की धमक सुनाई पड़ रही है…. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने सीएम योगी के बयान का समर्थन नहीं किया…. साथ ही यह भी कहा कि ये महाराष्ट्र का इतिहास नहीं है…. राज्य में अजित पवार बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं…. बता दें कि पुणे में अजित पवार ने कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले की धरती है…. आप महाराष्ट्र की तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं कर सकते…. महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद भी नहीं है…. यहां के लोगों ने हमेशा जाति समीकरण बनाकर रखा है…. और उन्होंने यह भी कहा कि यहां लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है….
6… महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव के शोर के बीच पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है….. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनके ऊपर बीजेपी में आने का दबाव था…. और उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ बांटने के काम में लगी है…. बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि हमारे ऊपर बीजेपी में आने का दबाव था… अनिल देशमुख और अनिल परब पर भी दबाव था…. बीजेपी वाले हम पर दबाव डाल रहे थे…. बीजेपी वाले खुद बंटे हुए हैं और अब दूसरे को बांट रहे हैं…. पीएम नरेंद्र मोदी जी और योगी जी का परिवार एक नहीं है… और बंटने और कटने की बात कर रहे हैं…. योगी जी अपने परिवार के साथ नहीं रहते है… और बंटने की बात कर रहे हैं…. योगी जी चार भाई अलग रहते हैं… और बंटने की बात कर रहे हैं….
7… ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है…. ओवैसी ने कहा कि भारत के मुसलमानों के लिए आज का दिन बहुत खास है…. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को इस फैसले को गंभीरता से लेना चाहिए…. साथ ही उसके साथ भेदभाव करना बंद करना होगा…. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर अपने लंबे पोस्ट में कहा कि यह देश के मुसलमानों के लिए एक बेहद अहम दिन है…. साल 1967 के फैसले ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को खारिज कर दिया था….. जबकि हकीकत में यह अल्पसंख्यक था…. संविधान के अनुच्छेद 30 में भी कहा गया है कि अल्पसंख्यकों को अपने शैक्षणिक संस्थानों को उस तरीके से स्थापित करने तथा संचालित करने का अधिकार है…. जैसा वे उचित समझें…
8… कर्नाटक राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों और कार्यालय परिसरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सिगरेट…. और किसी भी तरह के तंबाकू के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है…. आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी…. राज्य के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के अवर सचिव ने एक गजट अधिसूचना जारी कर, सार्वजनिक स्थानों पर इन उत्पादों के सेवन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है…. बता दें कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य के हित में और जनता तथा सरकारी कर्मचारियों को धूम्रपान से बचाने के उद्देश्य से, किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए सरकारी कार्यालयों…. और परिसरों में धूम्रपान सहित किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन प्रतिबंधित किया गया है…. वहीं इस संबंध में कार्यालयों में उपयुक्त स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया है….