झांसी अग्निकांड पर मल्लिकार्जुन खरगे ने की बड़ी मांग, कहा- ‘दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो’
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने से कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह घटना सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस घटना पर झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल की नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में 10 बजकर 45 मिनट पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर दुःख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर जताया दुःख
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में लिखा कि झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मौत का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से ये आग लगी। आग लगने के वक्त वार्ड में 47 बच्चे एडमिट थे। इनमें से 10 की मौत हो गई। जबकि 37 को रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू किए गए बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।
वहीं इस दुःखद घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।
उन्होंने कहा, आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकित्सा प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं। ये सरकारी ही नहीं, नैतिक जिम्मेदारी भी है। आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जांच करवाएंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर योगी सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
- मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद करेगी सरकार।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने घटना पर दुःख जताया।