सुरक्षा में चूक को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह को लिखा खत

Mallikarjun Kharge wrote a letter to Amit Shah regarding the lapse in security

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक बार फिर से बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था। वहीँ इसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है। बता दें इस खत में मल्लिकार्जुन खरगे ने सुरक्षा को बढ़ने को लेकर ये खत लिखा है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोग भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने वाले हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि केंद्र व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करे। इससे पहले भी यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। लेकिन राहुल गांधी ने इस बात से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि यात्रा में आए लोगों के जोश को सुरक्षा में चूक नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस बार कांग्रेस ने खुद बेहतर सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें पुलिस की जगह कांग्रेस कार्यकर्ता की सुरक्षा के लिए रस्सी थामे नजर आ रहे थे. मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी तादात में लोग शामिल हो रहे हैं. यह देश के लोगों की सुरक्षा का सवाल है. हालांकि, उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखेंगे जब तक राज्य में यात्रा होनी है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में यात्रा में काफी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 30 जनवरी को श्रीनगर में होने वाले समारोह में भी भीड़ हो सकती है. ऐसे में यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा दी जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button