मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी आरक्षण नहीं देना चाहते

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी साहब पहले अपर कास्ट में थे, लेकिन जब मुख्यमंत्री बने तो अपना नाम और अपने कम्युनिटी का नाम बैकवर्ड लिस्ट में डलवा दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें झूठ बोलने का सरदार बताया. उन्होंने मोदी पर ओबीसी आरक्षण को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार पिछड़े वर्गों के हितों की अनदेखी कर रही है. खरगे ने जातिगत जनगणना और आरक्षण में 50% सीमा को खत्म करने की मांग की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने उन्हें झूठ
बोलने का सरदार बताया है. साथ ही साथ दावा किया है वे किसी भी समाज का भला नहीं कर सकते हैं. खरगे
दिल्ली में ‘कांग्रेस ओबीसी लीडरशिप-भागीदारी न्याय महासम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले
AICC-OBC विभाग की टीम को ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी साहब पहले अपर कास्ट में थे, लेकिन जब मुख्यमंत्री बने तो अपना नाम और अपने कम्युनिटी का नाम बैकवर्ड लिस्ट में डलवा दिया. किसी को पता ही नहीं चला. हम लोगों को भी तब पता चला जब वो सांसद बने. उसके बाद उन्होंने चालबाजी करना, हर जगह बोलना कि “मैं बैकवर्ड क्लास से हूं…भाइयों बहनों ये कांग्रेस वाले मुझे सता रहे हैं”… अरे आप सबको सता रहे हैं. सबको मट्टी में मिलाकर अकेले जिंदा रहना चाहते हैं और ये नहीं चलेगा. एक बार, दो बार, तीन बार चल गया, लेकिन आगे नहीं चलेगा.

खरगे ने गिनाए झूठ
उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्र में झूठ की सरकार है. 2 करोड़ नौकरी पर झूठ, काला धन वापस लाने पर झूठ, MSP पर झूठ, 15 लाख का बोले वो भी झूठ, बैकवर्ड क्लास के इनकम को बढ़ाने की बात झूठ, लेकिन लोगों में चिढ़ क्यों नहीं आ रही है… मेरी समझ में नहीं आ रहा. मोदी जी झूठ बोलते रहते हैं, पार्लियामेंट में झूठ बोलते हैं. वे झूठों के सरदार हैं. आप लोगों को समझना चाहिए कि ये झूठे हैं, ऐसा आदमी देश और समाज की कभी भलाई नहीं कर सकता है.’

खरगे ने कहा कि यहां बहुत भारी संख्या में लोग जुटे हैं और वे अपने हक के बारे में समझते हैं. देश में जातिगत जनगणना कराना और आरक्षण में 50 फीसदी की सीमा को खत्म करना हमारी मांग है. नरेंद्र मोदी उन्हें आरक्षण नहीं देना चाहते, जो शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हैं, लेकिन हम उनके साथ खड़े हैं. हमें अधिकार के लिए लड़ना इसलिए जरूरी है क्योंकि मांगने पर भी हमें अधिकार नहीं दिया जाएगा. हमको कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी ताकत दिखानी होती है, चुनाव के वक्त अपने उसूलों पर चलने वाले को चुनकर लाना होता है. OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे.

Related Articles

Back to top button