PM मोदी पर ममता बनर्जी का बड़ा अटैक, कहा- बंगाल की सत्ता कभी भी भाजपा के पास नहीं जाएगी

मुख्यमंत्री ने उन्हें कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैं आपको चुनौती देती हूं, हम ‘ऑपरेशन बांग्ला’ के लिए तैयार हैं. कल मतदान करें. हम देखेंगे.” उन्होंने चुनौती दी कि बंगाल की सत्ता कभी भी भाजपा के पास नहीं जाएगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उन्हें चुनाव कराने की चुनौती दी. पीएम मोदी के अलीपुरद्वार में भाषण के बाद ममता ने भाजपा पर बंगाल में षड्यंत्र रचने और राज्य के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘ऑपरेशन बांग्ला’ पर भी सवाल उठाए और केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित रैली से विभिन्न मुद्दों पर बंगाल की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा के तुरंत बाद राज्य सचिवालय नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके पीएम मोदी पर जवाबी हमला बोला. उन्होंने साफ कहा कि यदि हिम्मत है तो कल चुनाव करा लें, वो चुनाव के लिए तैयार हैं. बात दें कि पीएम मोदी सभा में बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ‘ऑपरेशन बांग्ला’ को ऑपरेशन सिंदूर के समान बताते हुए राज्य से तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था. मुख्यमंत्री ने उन्हें कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैं आपको चुनौती देती हूं, हम ‘ऑपरेशन बांग्ला’ के लिए तैयार हैं. कल मतदान करें. हम देखेंगे.” उन्होंने चुनौती दी कि बंगाल की सत्ता कभी भी भाजपा के पास नहीं जाएगी.

ममता ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कही ये बात
उन्होंने कहा, “मैं आपको खुली चुनौती देती हूं. आप चुनाव से ठीक पहले यहां आए, क्योंकि आज बंगाल सुरक्षित है. वे बंगाल के लोगों को गुमराह करने, बदनामी फैलाने और षड्यंत्र रचने आते हैं. आप इतने लंबे समय से मणिपुर क्यों नहीं गए? आपको वहां पहले जाना चाहिए था.” उन्होंने कहा, “जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, देश के हित में काम कर रहा है, तब प्रधानमंत्री का ऐसी बातें (विपक्ष पर हमला) कहना बहुत दुखद है. क्या ऐसी बातें कहने का यह समय है?”

उन्होंने कहा, “याद रखें, यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी विदेश में हर दिन आतंकवाद के खिलाफ बोल रहे हैं और आप प्रधानमंत्री के तौर पर विपक्ष पर हमला कर रहे हैं! क्या आप राजनीति कर रहे हैं?” उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद-मालदा की घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ है. ” उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिनों के काम का पैसा नहीं दिया. हमने सब कुछ दिया है. आपने आवास योजना के लिए भी पैसा नहीं दिया. गरीब लोगों का क्या दोष है?”

उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना की लागत का 40 प्रतिशत हमें देना पड़ा. मैं आपको क्यों दूं? हमारी अपनी स्वास्थ्य योजना है. उन्होंने कहा, “जब मैं 2009-10 में रेल मंत्री थी, तो मैंने इन मेट्रो परियोजनाओं पर काम करके पैसे बचाए थे. अगर मैं वहां होती, तो मैं एक साल में ही इस परियोजना को पूरा कर लेती. आपको इतने साल लग गए.”

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि आपने नेताजी सुभाष बोस की योजना आयोग को क्यों हटाया? क्या आप नेताजी, गांधी, आंबेडकर के नाम भूल गए? पिछली बार मेरा माइक ही बंद कर दिया गया था. क्या यह बंगाल का अपमान नहीं है? अगर आप मुझे बोलने नहीं देंगे, तो क्यों जाएं? अगर आप हमें बोलने नहीं देंगे, तो क्यों जाएं? हम बोलना चाहते है. अगर आप हमारा सम्मान नहीं करेंगे तो हम सहयोग नहीं करेंगे.” ममता बनर्जी ने कहा, “आपने कहा था कि आप चाय बागान खोलेंगे. आपने 10 साल में एक भी चाय बागान नहीं खोला. उन्होंने सवाल किया कि पिछले पांच साल में आपने कितने चाय बागान खोले हैं?”

Related Articles

Back to top button