ममता ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से बनाया उम्मीदवार, बाबुल सुप्रियो भी लड़ेंगे उपचुनाव

Mamta nominated actor Shatrughan Sinha as candidate from Asansol, Babul Supriyo will also contest by-election

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव के लिए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। इसका ऐलान खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। जबकि, बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष!

दरअसल, पश्चिम बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है, जो बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है। पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया। बाबुल सुप्रियो को ममता बनर्जी ने विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं।

Related Articles

Back to top button