दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुधवार (11 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आबकरी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत की शर्तों में बदलाव की मनीष सिसोदिया की मांग को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि जमानत की शर्तों के अनुसार सिसोदिया को हफ्ते में दो बार जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ती थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मिली जमानत की शर्त को हटा दिया है।

इसे लेकर मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने जमानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है।’ यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है। मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा। जय भीम, जय भारत ।

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि “मैं आज जंगपुरा विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं। सीट बदलने पर उन्होंने कहा कि मैं ही बदल रहा हूं. जंगपुरा के कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस विधानसभा सीट पर पार्टी आगे भी चुनाव जीतेगी।

  • इन दिनों मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुट चुके हैं।
  • आम आदमी पार्टी ने इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया है।
  • उन्होंने कहा कि इस सीट से एक बार फिर आप की जीत होगी, जंगपुरा सीट पर मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार हैं।

 

Related Articles

Back to top button