मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली
Manish Sisodia's hearing continues in Rouse Avenue Court, ED's lawyer made many arguments
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अभी उनकी सुनवाई चल रही है। ED के मुताबिक इस मामले में 7 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। उन सारे लोगों को मनीष सिसोदिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। कोर्ट में ED के वकील द्वारा कहा गया है कि सिसोदिया और के कविता संपर्क में थे। जानकारी के मुताबिक सिसोदिया के असिस्टेंट विजय नायर इस सारे मामले में मुख्य किरदार निभा रहा था। इस घोटाले में सरकारी कई और लोग भी जुड़े हैं। कोर्ट में ED के वकील के द्वारा दलील में कहा गया है कि इस साजिश में नायर, सिसोदिया, के कविता और दूसरे लोगों भी शामिल है। ED के वकील ने दलील में ये भी कहा है कि इस पूरी डील को चलाने के लिए एक ग्रुप बनाया गया ताकि दिल्ली में शराब कारोबार से 30 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सके। सिसोदिया ने दूसरों के खरीदे गए फोन और सिम कार्ड जो उनके नाम पर नहीं थे उनका इस्तेमाल किया, ताकि बाद में वह इसे बचाव के तौर पर इस्तेमाल कर सकें। यहां तक कि उनका फोन भी उनके नाम पर नहीं है।ईडी के वकील ने सुनवाई के दौरान बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने अन्य लोगों के नाम से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे थे।शुक्रवार सुबह कोर्ट ने सिसोदिया को दोपहर 2 बजे तक पेश करने का आदेश दिया था। 3 दिन पूछताछ के बाद ED ने 9 मार्च को देर शाम सिसोदिया को अरेस्ट किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट से उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी थी। इसके पहले CBI ने 26 फरवरी को उन्हें अरेस्ट किया था। इस मामले में मनीष की जमानत याचिका पर दोपहर 2.30 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में ही सुनवाई होगी। 7 दिन की CBI रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था।