उरी सेक्टर में पाक गोलाबारी के बाद मनोज सिन्हा का दौरा, बोले- जवानों का जोश हाई..,

सिन्हा ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराएगा और सुरक्षा बलों ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार की गई गोलाबारी के बाद राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को उरी सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती गांवों लगमा और गिंगल में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा लिया।

सिन्हा ने सुरक्षा बलों से बातचीत कर हालात का आकलन किया और पाकिस्तान के नापाक इरादों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का संदेश दिया। सिन्हा ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराएगा और सुरक्षा बलों ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार गोलाबारी को लेकर उपराज्यपाल ने चिंता जताई और कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए सरकार और सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलाबारी कर रहा है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी सेक्टर का दौरा किया और पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया और सुरक्षा बलों से बातचीत की. उन्होंने सीमावर्ती गांवों लगमा और गिंगल में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्यों की समीक्षा की. उपराज्यपाल ने क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवानों से भी मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया. जवानों से बातचीत के दौरान एलजी ने पूछा, How is the josh? जिस पर सैनिकों ने गर्जना करते हुए जवाब दिया, High, Saheb! इस क्षण को एलजी कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया.

उरी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “(पाकिस्तान द्वारा) प्रयास किए गए भारतीय सशस्त्र बल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि यहां के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.”

सीमावर्ती इलाकों में नुकसान का किया आकलन
उन्होंने कहा, “मैं सीमावर्ती क्षेत्रों के उन गांवों में गया, जहां नुकसान हुआ है. घायलों और मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी गई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में नए बंकरों की जरूरत होगी, इसलिए उनका निर्माण भी किया जाएगा.” उपराज्यपाल ने एक्स पर कहा कि जवानों की आंखों में दृढ़ संकल्प देखा. मैं पूरे देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप सुरक्षित हाथों में हैं. पूरा देश सैनिकों की वीरता से प्रेरणा ले रहा है. प्रभु श्रीराम आपको दुश्मन को परास्त करने की शक्ति दें. जय हिंद.

 

एलजी ने लिखा कि बारामुल्ला में देश के सबसे वीरों के बीच होना गर्व की बात है. उनका सपना और संकल्प एक ही है दुश्मन की मंशा और भारत पर हमला करने की क्षमता को नष्ट करना तथा देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा करना.

पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया करारा जवाब
आपको बता दें,कि  कि गुरुवार रात 8 बजे के बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जैसलमेर और भुज सहित कई सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए 50 से अधिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को पूरी तरह बेअसर कर दिया. एलजी ने प्रभावित क्षेत्रों में बंकरों के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

Related Articles

Back to top button