भीड़भाड़ वाली जगह मास्क जरूरी, बढ़ेगी टेस्टिंग, जरूर लगवाएं बूस्टर डोज- सरकार

नई दिल्ली। चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने जनता से नहीं घबराने की अपील की है. साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में अंदर और बाहर मास्क पहनने को भी कहा है. सरकार ने कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द इसे लगवाएं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आय़ोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. यह कॉमरेडिटी वाले या ज्यादा उम्र के लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है.
डॉ वीके पॉल ने कहा कि केवल 27 से 28 फीसदी लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज ली है. हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वह यह डोज लगाएं. बूस्टर डोज अनिवार्य है और सभी के लिए निर्देशित है.

मीटिंग की बड़ी बातें-

निगरानी बढ़ाई जाएगी
टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी
टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा.
नए साल और त्यौहार पर कोई रोक नहीं
हर हफ्ते मीटिंग होगी
विमानन के लिए कोई सलाह नहीं

Related Articles

Back to top button