इस वजह से भारतीय रेलवे चलाएगा 51 स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से 51 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन क्रिसमस और नए साल पर होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए चलाई जाएंगी. रेलवे की ओर से यह ट्रेनें केरल के लिए चलाई जाएंगी. दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि 17 स्पेशल ट्रेन केरल में ही कई स्थानों के लिए चलाई जाएंगी. दक्षिण रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, केरल में विभिन्न जोनल के लिए यह ट्रेनें संचालित की जाएंगी.
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 34 चक्कर ट्रेनों को साउथ रेलवे जोन में चलाया जाएगा. इसके अलावा 22 स्पेशल ट्रेन को साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में चलाया जाएगा. वहीं, 8 स्पेशल ट्रेन साउथ स्पेशल ट्रेन के लिए और चार स्पेशल ट्रेन ईस्ट कास्ट रेलवे के लिए चलाया जाएगा. इस तरह रेलवे 51 सर्विस ट्रेन नए साल और क्रिसमस के मद्देनजर संचालित करेगा. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
क्रिसमस और नए साल के लिए ये 51 चक्कर ट्रेनें ?22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी, 2023 तक चलाई जाएंगी. इसके बाद इन ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए चलाया जाएगा. गौरतलब है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे सामान्य ट्रेनों से अधिक किराया वसूल करता है.
हाल ही में तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चिंता जताई थी कि लोगों के मांग के बाद भी रेलवे नए साल और क्रिसमस स्पेशल ट्रेन नहीं चला रहा है. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में रेल मंत्री ने मांग की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि केरलवासी इस बात से हैरान हैं कि भारतीय रेलवे वार्षिक क्रिसमस और नववर्ष की भीड़ के लिए इस वर्ष किसी विशेष ट्रेन की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि केरल से बाहर रहने और काम करने वाले लोगों की संख्या ?अधिक है. इस कारण स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी.
गौरतलब है कि रेलवे ने अक्टूबर माह के दौरान कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था. यह स्पेशल ट्रेनें करीब 1 महीने के लिए चलाई गई थी, जो दिल्ली, मुंबई से लेकर बिहार, यूपी और देश के अलग-अलग जगहों के लिए संचालित की गई थीं. जिससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिली थी.