कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर मायावती ने किया जमकर पलटवार, हलचल तेज

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयान जमकर पलटवार किया है। उदित राज को दलबदलू बताते हुए मायावती ने कहा कि उनके बयान को गंभीरता से न लिया जाए। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि “बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।”

उदित राज के बयान पर BSP सुप्रीमो ने किया पलटवार

उन्होंने आगे लिखा कि अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद उदित राज के विवादित बयान पर पलटवार करते हुये बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनके मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली कांग्रेस दलित शोषित वर्ग की विश्वसनीय नहीं हो सकती और दलित समाज कभी भी इसके बहकावे में नहीं आयेगा।

उदित राज के बयान पर पलटवार करते हुये उन्होने कहा कि कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं। उदित राज के इस बयान से बसपा में खासा रोष है। बसपा नेता आकाश आनंद ने उदित राज को गिरफ्तार करने की मांग तक कर डाली है। जिसे लेकर यूपी की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=5oBdmgRmG7s

Related Articles

Back to top button