मायावती ने बुलाई अहम बैठक, नहीं पहुंचे भतीजे आकाश आनंद, पार्टी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज (2 मार्च) लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में देश भर के नेताओं को बुलाया गया है। कई राज्यों से BSP के प्रदेश अध्यक्ष भी बुलाए गए हैं। माना जा रहा है कि मायावती पार्टी संगठन में बड़े बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि मायावती 2027 के विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर भी मीटिंग में बात करेंगी।

BSP के एक महासचिव का कहना है कि इस मीटिंग में कुछ नेताओं की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। हाल के दिनों कुछ राज्यों में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले गए हैं। चर्चा है कि BSP की इस बैठक में मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर कोई चौंकाने वाला फैसला ले सकती हैं। आपको बता दें कि मायावती अपने समधी और कई राज्यों के प्रभारी रहे अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल चुकी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनन्द को चेतावनी दे चुकी हैं। आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में बुलाई गई बसपा की बैठक शुरू हो गई है। इस मीटिंग में मायावती के भतीजे आकाश आनंद अभी तक नहीं पहुंचे हैं। आकाश आनंद बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। अब मीटिंग की चर्चा तेज हो गई हैं कि क्या अशोक सिद्धार्थ की पार्टी में वापसी हो सकती है? पिछले ही महीने 12 फरवरी को मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था। दरअसल, अशोक सिद्धार्थ पर बीएसपी में गुटबाजी करने का आरोप लगा है। वे BSP में दक्षिण भारत के थी राज्यों के प्रभारी थे। वे बीएसपी से राज्य सभा के सांसद रह चुके हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बसपा सुप्रीमो ने आज लखनऊ में 11 बजे ऑल इंडिया के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।
  • बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने के लिए पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाएगी।
  • इसके साथ नए निर्देश देने के साथ ही जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।
  • पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उनके भाई आनंद कुमार की तबीयत भी खराब चल रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=hujh_a8utp8

Related Articles

Back to top button