पेपर लीक पर मायावती ने दी नसीहत, बोलीं- सख्त कदम उठाना आवश्यक

नीट पेपर लीक का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नीट मामले पर आए दिन विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: नीट पेपर लीक का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नीट मामले पर आए दिन विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान नीट पर जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब सदन में आवाज उठाई तो उनका माइक बंद कर दिया गया। इसके बाद नीट पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य विपक्षी दलों ने भी आवाज उठाई और नारेबाजी अभी भी जारी रही है। अब इस पर बीएसपी प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मायावती ने कहा कि देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की पवित्रता के साथ ही वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक, जिसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही जरुरी है। उन्होंने कहा कि ‘वैसे आल इण्डिया ही नहीं बल्कि यूपी समेत राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला भी अति-गंभीर, दुःखद व चिन्तनीय. इन समस्याओं के प्रति किसी प्रकार की सरकारी लापरवाही और न ही राजनीति उचित बल्कि इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button