मायावती ने खेला बड़ा दांव, BJP की उड़ी नींद

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मायावती ने एनडीए गठबंधन की नींद उड़ा रखी है।

दरअसल, मायावती ने एक-एक सीट पर सियासी और जातीय समीकरण के हिसाब से ऐसे प्रत्याशियों पर दांव लगा रही है जो पार्टी को मज़बूत स्थिति में ले जाने का दम रखता हो। इतना ही नहीं कई सीटों पर बसपा के प्रत्याशी NDA गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से कई सीटों पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर-प्रदेश की 80 में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बसपा के उम्मीदवारों ने इस चुनाव में एनडीए की परेशानी बढ़ा दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर-प्रदेश की 80 में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बसपा के उम्मीदवारों ने इस चुनाव में एनडीए की परेशानी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें

  • मायावती का हमेशा से मुस्लिम और ब्राह्मण कार्ड पर जोर रहा है।
  • इस समीकरण के सहारे 2007 में पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बना चुकी है।
  • बसपा सुप्रीमो अब एक बार फिर इसी फ़ॉर्मूले को अपनाती हुई दिख रहे हैं।
  • दलित, मुस्लिम के साथ ब्राह्मण को जोड़ने की क़वायद देखी जा सकती है।
  • 2027 को देखते हुए यह काफी अहम रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button