AAP कैंडिडेट को याद आए महिलाओं के 1000 रुपए !

AAP कैंडिडेट को याद आए महिलाओं के 1000 रुपए !

बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड़ियां के नेतृत्व में आज सरदूलगढ़ हलके के गांव नंगल कल से ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन और पूर्व सरपंच जगमेल सिंह अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आप में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे हो रहे हैं और सरकार के विकास से खुश होकर आज बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं आज विभिन्न पार्टियों को अलविदा कहते हुए गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि बठिंडा लोकसभा में सभी उम्मीदवार सम्माननीय हैं और अपना-अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन लोग कहते हैं कि आपका मुकाबला बादल परिवार से है क्योंकि यह बादलों का गढ़ है। इस दौरान गुरुमीत सिंह खुडियां ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया गया है अगर किसी गांव में किसान का मुआवजा बचता है तो वह भी चुनाव के बाद दिया जाएगा और उन्होंने यह भी कहा कि बड़े-बड़े किसान नेता इस दौरान उनसे मुलाकात करते हुए गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि अकाली दल ने क्या किया कि उन्होंने एक-एक सामान बेच दिया, लेकिन हमने थर्मल प्लांट खरीदा, हमने नौकरियां दीं, बिजली भी दी जा रही है और एक हजार देने का वादा किया गया है अगले बजट में महिलाओं को रुपये देने की भी शुरुआत की जायेगी.

Related Articles

Back to top button