निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण मिलना चाहिए : मायावती

  • रीवा में बोलीं- वंचितों के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रीवा। विधानसभा चुनाव के चलते लगातार तमाम राजनीतिक पार्टियों से स्टार प्रचारक और अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रदेश भर के दौरे पर हैं। उसी क्रम में यूपी की पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती रीवा पहुंची वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान बसपा प्रमुख ने बीजेपी सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर ये पार्टियां दलित, शोषित और वंचित का ख्याल रखती, तो काशीराम को अलग पार्टी न बनानी पड़ती, इस दौरान मायावती ने उत्तरप्रदेश के पिछले चुनाव में हार का कारण ईवीएम को बताया और कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आरक्षण खत्म करने का काम कर रहीं हैं, जब कि दलित, पिछड़ों को निजी क्षेत्रों में आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए था। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने किसी दल से समझौता नहीं किया।

Related Articles

Back to top button