मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा – कांग्रेस वोट कटवा पार्टी
Mayawati targeted Congress, said by tweeting - Congress Vote Katwa Party
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आ रही है प्रदेश का सियासी पारा गरमाता जा रहा है। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि इनकी सीएम उम्मीदवार ने कुछ घंटे में ही अपना स्टैंड बदल लिया। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।
1. यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।
— Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा कि ‘यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है। जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है।’
2. यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।
— Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022
बता दें कि शनिवार को ही एक इंटरव्यू में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि वह बीएसपी चीफ मायावती के चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहने पर आश्चर्यचकित हैं। उन्हें लग रहा था कि चुनाव के आते ही बीएसपी चीफ एक्टिव होंगी, लेकिन राज्य में बीएसपी एक्टिव नहीं हैं। शायद मायावती भाजपा के दबाव में है।