नागपुर ह‍िंसा पर मायावती का बड़ा बयान, ‘कब्र को तोड़ना ठीक नहीं, बिगड़ सकते हैं हालात’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का मंगलवार (18 March) को बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान मायावती ने आज कहा कि सरकार को नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार उपद्रवी और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा हालात बेहद खराब हो सकते हैं। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि ”महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।”

https://x.com/Mayawati/status/1901810419498692973

नागपुर हिंसा पर बोलीं मायावती

मायावती ने आगे कहा क‍ि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है। बसपा प्रमुख ने सरकार से मांग की क‍ि ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं जो ठीक नहीं।

दरअसल, नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को हटाने के ल‍िए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

महाराष्ट्र पुलिस की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागपुर पुलिस कम‍िश्नर रविन्द्र कुमार सिंघल द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताब‍िक, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर पुलिस थाना सीमाओं पर कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। ऐसे में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=Idmlgvdlty8

Related Articles

Back to top button