‘महबूबा मुफ्ती की बेटी की तुरंत हो गिरफ्तारी’, इल्तिजा के बयान पर भड़के भाजपा विधायक

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। इल्तिजा मुफ्ती ने रतलाम के एक मामले को लेकर ‘हिंदुत्व को बीमारी’ बता दिया। जिसे लेकर विवादित बयान पर हंगामा शुरू हो गया है। इल्तिजा ने यह हैरान कर देने वाली टिप्पणी एक वीडियो शेयर करते हुए की, जिसमें धर्म के नाम पर कुछ लोग द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।

इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर एक वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि “भगवान राम को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए और असहाय होकर देखना चाहिए। नाबालिग मुस्लिम लड़कों को केवल इसलिए चप्पलों से पीटा जाता है क्योंकि वह उनका नाम लेने से इनकार करते हैं।”

अब इस मामले में भाजपा विधायक टी राजा सिंह भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की बेटी का बयान गलत है। उन्होंने कहा कि “अगर हम उनके धर्म पर बयान दें तो उनको कैसा लगेगा? ये बयान हिंदुओं की भावना के खिलाफ हैं। जम्मू कश्मीर के CM को उनके इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए और उनको तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। कोई कहीं पर किसी को चप्पल से मार रहा है, उसके लिए इल्तिजा मुफ्ती भगवानों पर कमेंट करती हैं। कश्मीर में कैसे लोगों को धर्म के नाम पर काटा गया? वहां कैसे कश्मीरी पंडितों को मारा गया।”

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ी थीं और उन्हें दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।
  • इस मामले पर जब विवाद बढ़ा तो इल्तिजा मुफ्ती ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें गुस्सा आ गया था क्योंकि उस वीडियो में मासूम बच्चों को पीटा जा रहा था।
  • इल्तिजा ने कहा कि पिछले 10 सालों में मुस्लिमों के खिलाफ काफी हिंसा हुई है।

 

Related Articles

Back to top button