‘पुष्पा 2’ ने तीसरे दिन भी Box Office पर उड़ाया गर्दा, कमाई 500 करोड़ रुपये के पार 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का क्रेज जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है। अल्लू अर्जुन इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाल दिखाया और तीसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाने में कामयाब रही।सुकुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन पूरे कर लिए हैं और इसने पहले ही ‘पुष्पा’ के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि फिल्म ने केवल 3 दिन में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में लगी हुई है।

सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने शनिवार, तीसरे दिन शानदार कारोबार किया है। ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्रोडक्शन कंपनी माइथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए खुशखबरी दी है कि ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ‘पुष्पा 2’ के बाद अब लोगों के बीच ‘पुष्पा 3’ की रिलीज को लेकर चर्चा हो रही है।
  • इस नए पार्ट की घोषणा मेकर्स ने फिल्म के अंत में की थी। फिल्म का नाम ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ होगा।
  • अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स ने अभी तक फिल्म के शेड्यूल और कलाकारों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button